सन्त श्री चेतन गिरी जी महाराज
जन्म भादवा सुदी बीज सन् 1964 में श्री घीसूलाल जी एवं मातृ श्री चम्पादेवी के यहां सोजत शहर के बेरा नोकडा पर हुआ । जब आप करीब डेढ साल के हुए तब गुरु महाराज स्वामी सन्तोष गिरी जी की गोद में दे दिये गये। सोजत आश्रम जो आज नीलकण्ठ महादेव मन्दिर ( सन्तोष आश्रम ) आपके पिताश्री ने सन् 1965 में कुटिया के रुप में बनाया तथा गुरु को भेंट कर दिया। आपने सोजत से हायर सैकण्डरी करके बी.ए. पाली से किया। फिर हिमाचल प्रदेश, चिनमय मिसन संदीप जी आश्रम में आध्यात्मिक शिक्षा पाई तथा ऋषिकेश कैलाश आश्रम से 6 वर्ष तक शिक्षा ग्रहण की। आप अब तक 12 चर्तुमास कर चुके हैं।