माली समाज द्वारा श्री सतीश सैनी ( सहायक प्रशासानिक परीक्षा अधिकारी ) की अभूतपूर्व सेवाओं के लिए किया सम्मान

माली (सैनी ) समाज के द्वारा कलेक्टर कार्यालय मे पहुंच कर समाजसेवी श्री सतीश सैनी ( सहायक प्रशासनिक परीक्षा अधिकारी ) परीक्षा इंचार्ज का सम्मान व अभिनन्दन किया । इसके अलावा उनके सम्स्त स्टाफ का भी माला पहनाकर कर सम्मान किया। सतीश सैनी ने जब से परीक्षा इंचार्ज का पद संभाला तब से परिक्षाओ को निर्विवाद सम्पूर्ण करते हुए अभूतपूर्व कार्य किया जिसमें SMS, E-mail, Whatsup, Online, वर्चुअल मीटिंग करके स्कूलों, कालेजों, प्रधानाचार्यो, अध्यापकों, पुलिसकर्मियों, परीक्षा इंचार्जो से जो सम्पर्क व सम्मनवय स्थापित कर परिक्षाओं को सफलतापूर्वक संम्पूर्ण करवाया । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की महत्वपूर्ण ( रीट परीक्षा ) में गलत कोड के कारण करीब 200 परीक्षार्थियों को एक सेन्टर से दुसरे सेन्टर पर अपने स्तर पर ही गाडियों की व्यवस्था कर गन्तव्य परिक्षा सेंटर पर पहुचाया, उन परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलवायी । इसके अलावा फ्लाइंग टीम के लिए नया डेस- कोड चालु करवाया। आपने पद पर रहते परीक्षा चाहे केन्द्र की हो या स्टेट की परिक्षा को बिना किसी विवादों से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के कार्य को पुरी ईमानदारी, निष्ठा, जुझारूपन, लगन से किया गया है वो बहुत ही सराहनीय कार्य है । आपको सम्मानित किए जाने पर हमे बहुत खुशी हुई है और इस सम्मान के लिए अजमेर माली सैनी समाज, माली सेना अजमेर और ज्योतिबा फूले सैनी मालियान एकता समिति ने सतीश सैनी का बहुत-बहुत स्वागत, आभार बधाई और शुभकामनाएं दी। अजमेर कलेक्टर प्रशासन से सिफारिश की गई कि सतीश सैनी को ‘राज्य स्तर’ पर सम्मानित किया जावे। इस अवसर पर गोपीकिशन जादम, खेमसिंह टांक, कन्हैया लाल चौहान, प्रदीप कच्छावा, हेमेंद्र सिगोदिया, राजकुमार भाटी, मुकेश अजमेरा, भागचन्द मण्डावरिया, स्वेता चौहान, विकास, हेमंत इत्यादि उपस्थित थे ।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका