हमारे बारे में

माली सैनी संदेश पिछले पाच वर्षो से समाज में अपनी अलग पहचान बनाएं है तो वह सिर्फ समाज के समाचारों की जानकारी के बल पर नहीं वरन समाज में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में अपने सहयोग से, हमारा यही उद्देश्य है कि हमारे समाज में भी ऐसे कार्य हो जिससे हमारा समाज अन्य समाजों की तरह सभी क्षेत्रों में आगे आयें तथा सामाजिक एकता की मिसाल कायम हो।

ऐसे ही प्रथम प्रयास में माली सैनी संदेश ने जोधपुर माली सैनी समाज के सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका का प्रकाशन किया जो बहुप्रतिक्षित थी। माली सैनी समाज की मासिक पत्रिका माली सैनी संदेश के द्वारा प्रकाशित इस निर्देशिका में माली सैनी समाज के केन्द्र एवं राज्य सरकार में कार्यरत समाज के अधिकारियो एवं कर्मचारियों का विभागवार ब्यौरा इस निर्देशिका में उपलब्ध कराया गया है। समाज सेवी एवं माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्थान के संरक्षक श्री सोहनलाल साँखला, समाज के संस्कृत प्राध्यापक एवं अग्रणी समाज सेवी एवं माली सैनी संदेश के परामर्शदाता श्री किशनलाल साँखला एवं माली सैनी संदेश के युवा कर्मठ प्रतिनिधि श्री पंकज गहलोत ने संबंधित विभागों में जाकर निर्देशिका के लिए निर्धारित फार्म भरवाये इसके साथ ही माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष श्री नरपतसिंह कच्छवाहा एवं सचिव श्री कमलेश साँखला ने भी निर्देशिका के लिए विभागवार सूचनाएँ प्राप्त करने के लिये प्रयास कर इस निर्देशिका को निश्चित समय पर प्रकाशित करने मे अथक प्रयास किया।

बहुसंख्यक माली-सैनी समाज द्वारा समाज हित में अनेकानेक गतिविधियों का संचालन होता है। यहाँ समाज के अनेक संगठन/संस्थाएँ/संस्थान आदि सक्रिय है जो अपनी गतिविधियों के लिये विशेष पहचान बनाये हुए हैं। मानव मात्र को प्रेरणा प्रदान करने के लिये यहां संत महात्माओं के सदुपदेश सुलभ है वहीं आजीविका के लिए जोधपुर लाल पत्थर देश विदेश में जोधुपर की धाक जमाये हुए है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यहां समाज के कई महाविद्यालय, विद्यालय, छात्रावास आदि उपलब्ध है वहीं बालक/बालिकाओं के भविष्य निर्माण/रोजगार प्राप्ति के लिए प्रशिक्ष केन्द्र भी सुलभ है। राजनैतिक क्षेत्र में भी समाज का वर्चस्व रहा हैं समाज में कुरीतियों के निवारण तथ नवीन परम्पराओं की स्थापना के लिए भी इन संस्थानों द्वारा प्रयत्न किया जाता रहा है। यहाँ प्रयोग के तौर पर सामूहिक विवाह भी आयोजित हुए किन्तु ‘‘युवक युवती परिचय सम्मेलन’’ की यहां हमेशा से कमी महसूस की जाती रही हैं। इस कमी को पूरा करने का पीड़ा उठाया ‘‘माली सैनी संदेश’’ के कार्यकर्ताओं ने और इसे करके भी दिखायाा। ‘‘माली सैनी संदेश’’ के माध्यम से पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया गया। समाज के व्यवसाइयों, कार्यकताओं तथा दानदाताओं के सहयोग से इसे क्रियान्वित करने का शुभ दिन भी आ गया।