सैनिक क्षत्रिय समाज के इतिहास पुरूष वीर शिरोमणी राव हेमा गहलोत

“हेमा घोड़ो जोत गुडबेल दान दीनो तुरकवी तोड़ हिन्दवाणी ने तिलक दी ने गढ़ पलट (फतह) किना गढ़ मण्डोर के खेड़े राव चूड़ा के वार”

इतिहास बहुत सारी वीर-गाथाओं और उदाहरणों से भरा पड़ा है, जहाँ वीरों ने अपने पुरूषार्थ, निष्ठा, स्वतंत्रता, सच्चाई, वीरता, कत्र्तव्यपरायणता, गौरव और संकल्प को बरकरार रखते हुए पराक्रम दिखाया है। वीर राव हेमा गहलोत राजस्थान के इतिहास में इन प्रसिद्ध लोगों में से एक थे।

इतिहास पुरूष वीर शिरोमणी हेमा गहलोत का जन्म सैनिक क्षत्रिय समाज में नागौर जिले के कुचेरा कस्बे में पिता पदमराव गहलोत व माता श्रीमती गंवरीदेवी ( पुत्री प्रेमजी सोलंकी ) के घर हुआ। राव हेमा के कुछ परिवारजन बहुत पहले से ही जोधपुर के मण्डोर में बस चुके थे। बाद में राव हेमा के परिवार के लोग भी मण्डोर आकर बस गये। वीर हेमा गहलोत की शादी पार्वती देवड़ा ( पुत्री रामीजी देवड़ा ) के साथ हुआ। राव हेमा के जन्म एवं मृत्यु की तिथि का उल्लेख न तो राव-भाटों की बही में मिलता है, और न ही कहीं ऐतिहासिक जानकारी। इतिहास में दर्ज जानकारी के अनुसार वीर शिरोमणी राव हेमा की मृत्यु मण्डोर के प्रथम शासक राव चुड़ा के समय हुई बताते है।

वीर शिरोमणी राव हेमा गहलोत बालेसर इंदा परिहार मण्डोर के प्रधान थे। इनके सहयोग से सन् 1395 ई. में तुर्को पर विजय पायी थी। वीर हेमा के मण्डोर आगमन से पहले दिल्ली में सल्तनत कमजोर होने से गुजरात के सुबेदार जफर खां ने मण्डोर और नागौर का मुखिया बन बैठा और मण्डोर में अपने हाकिम के रूप में ऐबक खां को नियुक्त किया। ऐबक खां ने हाकिम बनने के साथ ही प्रजा को परेशान करना प्रारम्भ कर दिया। उसने किसानों को ज्यादा लगान देने के लिए मजबूर किया। जिससे किसान बर्बाद होने लगे। इधर ऐबक खां के हाकिम रहते गायों की चोरियां बढने से किसानों को चिंता सताने लगी। इंदा परिहारों व मण्डोर क्षेत्र के किसानों एवं जमींदारों में इतनी शक्ति नहीं थी कि वे ऐबक खां का मुकाबला कर सके। इसी दौरान ऐबक खां ने मण्डोर के किसानों, जमींदारों से साधारण लगान के अलावा अपने घोड़ों के लिए सौ बेल गाड़ियां घास की अनुचित मांग रख दी। इससे सारे किसान परेशान व हताश हो गये। ऐबक खां की बढती नाजायज मांग को देखते हुए वीर राव हेमा गहलोत के नेतृत्व में जमींदारों, किसानों ने एक योजना को रूप दिया गया।

जमींदारों, किसानों ने गुप्त रूप से तैयार योजना को अंजाम देने के लिए वीर शिरोमणी हेमा गहलोत के नेतृत्व में यह तय किया कि हमेशा-हमेशा की परेशानी से निजात पाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से आक्रमण कर तुर्कों को यहां से भगाकर पुनः मण्डोर पर कब्जा कर लिया जाये। इस योजना के अन्तर्गत यह तय हुआ कि ऐबक खां के सौ बेलगाड़ी घास की मांग को योजना का रूप देते हुए प्रत्येक बैलगाड़ी में चार-चार हथियारों से युक्त जंगी जवानों को घास के बोरों में छुपा दिया, वहीं बैलगाड़ी हांकने वाले जवानों को भी घास-फुस से ढके हथियारों के जखिरें के साथ भेजा गया। कुल पांच सौं जवानों को इस योजना में शामिल कर मण्डोर किले पर आक्रमण के लिये भेजा गया।

किले के दरवाजे पर पहुंचकर हाकिम ऐबक खां को घास की सौ गाड़िया पहुचनें की सूचना दी गई। ऐबक खां इस बात से बहुत खुश हुआ और उसने अपने भांजे को घास परखने के लिए भेजा। ऐबक खां के भांजे ने घास से भरी एक बैलगाडी में भाला मारा। वह भाला एक जवान की जांघ में लगा। जवान ने बड़ी चतुराई से दर्द को सहन करते हुए भाले को बाहर जाने दिया। भाले के कठिनाई से अन्दर जाने व बाहर निकलने पर ऐबक के भांजे ने घास से खूब भरी होना समझ कर गाड़ियों को किले के अन्दर जाने दिया।

किले के आहते में पहुंचते ही एक साथ पांच सौ हथियारों से सुसज्जित जवानों ने ’आयो लड़णो फतेह कर दो’ के जोशीले नारे के साथ ऐबक के सैनिकों पर हमला कर दिया। किले में घूम घूम कर जवानों ने सैनिकों व ऐबक खां का कत्लेआम कर दिया। पूरे मण्डोर किले में खून ही खून दिखाई देने लगा। जवानों ने ऐबक खां को मारकर मण्डोर पर पुनः कब्जा कर लिया।

वीर शिरोमणी राव हेमा के साहस, शौर्य व पराक्रम से पुनः इंदा परिहारों का राज्य स्थापित हुआ। इंदा परिहारों ने मण्डोर की सत्ता तो पुनः हथिया ली, लेकिन नागौर में अभी भी शक्तिशाली तुर्कों की सत्ता स्थापित थी। वहीं उधर चितौड के राणा भी मण्डोर को हथियाने कि फिराक में थे, जो शक्तिशाली भी थे। कभी भी मण्डोर पर हमला कर सकते थे। इंदा परिहारों के सामने दोहरी चुनौती थी। वीर शिरोमणी राव हेमा ने बुद्धिमता, सूझबूझ व दूरदर्शिता का परिचय देते हुए शक्तिशाली हो रहे राठौडों के राव चूड़ाजी को मण्डोर की सत्ता दिलवाने में भूमिका निभायी। मण्डोर के नये शासक राव चूड़ा जी ने पौष सुदी 10 संवत 1449में अपने इकरार के अनुसारराव हेमा को मण्डोर से सालोड़ी तक कृषि भूमि माफी दी थी। सैनिक क्षत्रिय कुल के इस वीर शिरोमणी राव हेमा ने अपनी वीरता, शौर्य, पराक्रम व रणकौशल का परिचय देते हुए मण्डोर को तुर्कों से आजाद करवाया।

वीर शिरोमणी राव हेमा की उदारता, त्याग, वीरता, निर्भिकता उच्चकोटि की थी, राव हेमा की वीरता व पुरूषार्थ के कारण मण्डोर को आजादी मिली और हिन्दू राज्य की स्थापना हुई। ऐसे वीर सूपत की वीरता के प्रतीक रूप में जोधपुर के मण्डोर में प्रतिवर्ष होली के दूसरे दिन वीर हेमा राव महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

राव गैर मण्डोरराव हेमा गहलोत ने अपने विजयी होने का कारण काल भैरव जो दुष्टों और शत्रुओं का नाश करने में सक्षम है कि आस्था के साथ शुरू हुआ था। मण्डोर विजय के बाद आम नागरिको में मण्डोर के भैंरूजी की मान्यता जोधपुर व जोधपुर के बाहर बसने वालों में बढ़ी। शादी के बाद अवश्य भैंरूजी की जात (पूजा) लगाने आते है, आज भी भैरू जी मंदिर के पुजारी इन ही राव हेमा गहलोत के वशंज है। एक ऐसा युद्ध हुआ जो भैरव के आर्शीवाद से शत्रु का समूल नाश व एक ऐसी संस्कृति का मिलाप है, जिसमें आस्था के साथ-साथ विजयी होने का संकेत भी है। राव गैर महोत्सव प्रेरणा देता है कि संसार में उन्हीं महापुरुषों का जीवन सफल और अनुकरणीय माना जाता है जो देश के प्रति कत्र्तव्यभावना का पालन करते हैं।

राव हेमा गहलोत के वंशजों द्वारा सैकड़ो वर्षो से निकाली जाने वाली राव राजा की गैर जो केवल मण्डोर क्षेत्र में ही निकाली जाती है अन्यत्र नही, भले उनके वंशज अलग-अलग क्षेत्रों में निवास करते हो। राव की ऐतितहासिकता राव हेम गहलोत से जुड़ी हुई है, जो इन्ही के वंशजों द्वारा सदियों से परम्परा कोआज तक संजोये रखा है। यह मण्डोर पर से तुर्को पर विजय कर हिन्दू राष्ट्र स्थापित करने का विजय जुलूस है जो राव हेमा गहलोत की नेतृत्व में लड़ा गया था, और अपने ईष्ट काला गोरा भैरू व कुलदेवी बाणमाता मे गहरी आस्था व आर्शिवाद से विजयी हुये थे। राव हेमा गहलोत द्वारा काला गोरा भैरव व बाणमाता की स्थापना के दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा के दिन विजयी दिवस मनाया जाता है जिसे राव जी की सवारी या राव महोत्सव कहा जाता है।

सैनिक क्षत्रिय वीर राव हेमा गहलोत के लिए इतिहास में विभिन्न ख्यात दर्ज हैं-

“हेम तुरकाणी तोड़ हिन्दवाणी करी राव चूड़ाजी ने तिलक दीन्हों हेमजी धोड़ा जोत गुडवेल दान दीना गढ मंडोवर के बेडे राव चूड़ा जी के वारे”
“हेम तुरकाण तौड़ हिन्दवाण कीया गढ पलट कीया राव चूड़ा ने तिलक दीयौ धोडॉ जोत गुडबैल दान दीन्हीं गढ मंडोवर के बेडे राव चूड़ा के वारे”
“हेम पदम के धोडॉ जोत ने धुडैहल दान दीन्हों तुरकाणी सु हिन्दवाणी कीन्ही गढ पलट राव चूडॉ ने तिलक दीन्हों बेडे,

ऐसे पराक्रमी वीर योद्धा के विजय जुलुस के रूप में जोधपुर के मण्डोर में निकलने वाली राव गैर पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध है। राव हेमा गहलोत की वीरता हमारे लिए आदर्श है।

प्रस्तुति:
आनंद सिंह परिहार
लेखक, संपादक एवं प्रकाशक
वीर शिरोमणी राव हेमा गहलोत
जोधपुर