14 वर्ष की उम्र में केबीसी में 1 करोड़ जितने वाले युवा डॉ रवि सैनी बने एसपी

14 वर्ष की उम्र में केबीसी में 1 करोड़ जितने वाले युवा डॉ रवि सैनी बने एसपी

पोरबंदर। राजस्थान निवासी डॉ. रवि मोहन सैनी बनें पोरबंदर के एसपी। डॉ रवि मोहन सैनी राजस्थान के मूल निवासी है तथा उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में टी.वी. कार्यक्रम केबीसी की हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ वर्ष 2001 में अपनी प्रतिभा के बल पर 1 करोड़ रूपये की बड़ी ईनामी राशि जीत कर चर्चा में आए थे। फिलहाल उनकी उम्र करीब 33 साल है। उन्होंने गुजरात के पोरबंदर में बतौर एसपी ज्वाइन किया है।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सैनी ने बताया कि उन्होंने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमबीबीएस किया। एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप के दौरान उनका चयन सिविल सर्विसेज में हो गया। चूंकि पिता नेवी में थे, इसलिए उनसे प्रभावित होकर आईपीएस चुन लिया। भारतीय पुलिस सर्विस के लिए सैनी का चयन 2014 में हुआ था। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 461वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने अपनी इस नई भूमिका के बारे में बताया कि कोविड 19 के मद्देनजर पोरबंदर में लॉकडॉउन का पालन करवाना उनकी प्राथमिकता है।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका