रामबाग : सैनिक क्षत्रिय माली स्वर्ग आश्रम (श्मशान) मगरा पूंजला

यह श्मशान जब चैनपुरा गाँव बसा तब से बना हुआ है। यहाँ श्री रहिंगजी टांक बेरा बोलावतों, चैनपुरा की छत्री उनके पुत्र श्री लक्ष्मण जी आय्र, बेरा चक्रवाला, नयापुरा, मण्डोर ने फागुण सुदा सातम संवत् 1963 में अपने पिता की यादगार में बनाई। जो सिद्ध करती है कि यह श्मशान पुराना है। जब जसवंत सागर-बासनी बान्ध सन् 1900-1910 में बन गया तब इस बांध के अंदर रहने वाले ग्राम मगरा पूंजला, बासनी चैनपुरा, एवं अन्य जगह पर बस गये तब इन लोगों के दाह संस्कार के उपयोग में आने लगा।

पट्टा : ग्राम पंचायत पूंजला, जिला जोधपुर (राज.) भूमि विक्रय विलेख श्री ग्राम पंचायत कोर्ट पूंजला, तहसील जोधपुर, जिला जोधपुर मिसल नं. 683 सन् 1955-56 पट्टा नं. 683/1955-56 तारीख 12.08.1955 श्री सार्वजनिक सैनिक क्षत्रिय (माली) श्मशान भूमि पूंजला, बासनी चैनपुरा निवासी पूंजला, चैनपुरा बासनी में वाके है का प्राप्त होने पर भूमि विक्रय विलेख की धारा 18 के अन्तर्गत जो लाल स्याही से वर्णित भूमि बताई गइ्र्र है के स्वामी अबाध रूप से माने जाते है तथा इस भूमि विक्रय नियम की धारा 5 के अनुरूप मनोनीत सदस्यों द्वारा मौके का पर्यवेक्षण किये जाने व लाल स्याही से वर्णित भूमि का मूल्य निः शुल्क अक्षरे निः शुल्क पर धारा 18 के अनुसरण में प्रतिशत की रकम निःशुल्क पंचायत हाजा में प्रार्थी द्वारा जरिये रसीद संख्या शुन्य दिनांक शुन्य को जमा होने पर यह विक्रय विलेख प्रार्थी के पक्ष में सम्पादित किया हुआ है। इसका कुल क्षेत्रफल 69,280 वर्गगज है।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका