सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, जोधपुर श्री बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ, सूरसागर (जोधपुर से रामदेवरा)

इस संघ की स्थापना मोती जी सांखला सूरसागर, जोधपुर आदि ने सन् 1985 में की थी। इसके पैदल यात्रियों की यात्रा मेले के 9 दिन पूर्व सूरसागर से प्रारम्भ होती है तथा मेले के एक दिन पूर्व रामदेवरा मेला स्थल पर पहुँच जाती है। समस्त पैदल यात्रियों को संस्थान से यात्री टोकन लेना व पूर्ण यात्रा तक टोकन को लगा हुआ रखना पडता है।

इस पैदल यात्रा में करीब 5 से 10 हजार यात्री सभी जातियों और धर्मो के हर वर्ष यात्रा करते है। यात्रियों को रास्तें में निः शुल्क चाय, नाश्ता, भोजन, ठहरने के लिए टेन्ट, स्वास्थ्य सुरक्षा, बिजली पानी आदि की व्यवस्था संचालन समिति करती है। यात्रियों का क्रमवार निम्न स्थानों पर रात में पड़ाव होता है :

  • प्रथम पड़ाव गांव बालरवा
  • द्वितीय पड़ाव छे
  • तृतीय पड़ाव गांव चैमू
  • चतुर्थ पड़ाव लोड़ता ट्यूबवैल
  • पांचवा पड़ाव देचू
  • छठा पड़ाव मण्डला गांव
  • सातवा पड़ाव लवा गांव
  • आठवां पड़ाव पोकरण

इन स्थानों पर भोजन आदि की व्यवस्था विभिन्न गांवों के समाज बन्धुओं की तरफ से किया जाता है।

सन् 1985 की स्थापना के बाद कई वर्षो तक मोती जी व अन्य सदस्य अपने प्रयासों से दानदाताओं से चन्दा लेकर संचालन करते रहे।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका