प्रथम महिला कृषि वैज्ञानिक – सुश्री अरुणा परिहार

प्रथम महिला कृषि वैज्ञानिक – सुश्री अरुणा परिहार

आपका जन्म 14 जून 1949 को श्री जनकसिंह परिहार एवं श्रीमती ओमकुमारी परिहार के यहां जोधपुर में हुआ। आपने एमएस.सी., पीएच.डी. डाक्टरेट की डिग्री जोधपुर विश्वविद्यालय से प्राप्त कर राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में व्याख्याता पद पर नौकरी शुरु की। आप भारत के कई कृषि महाविद्यालयों में अब तक 78 शोध पत्र व अशोध लेखन प्रस्तुत कर चुकी हैं तथा 1986 में अमेरिका से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। आप प्रोफेसर निमेटोलोजी राज. कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत थी यहां के छात्रावास की वार्डन भी रही। माली समाज को आप पर गर्व है आपने अपने उच्च शिक्षाएवं उत्कृष्ट कार्यषैली से देश ही नहीं विेदेश में भी समाज एवं देश के नाम को गौरवान्वित किया है।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका