संत श्री लिखमीदास जी एज्युकेशन ट्रस्ट

(शाही बाग अण्डर ब्रिज के पास अहमदाबाद, ए-903, अक्षरधाम टॉवर)

इस ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी श्री गंगाराम भाई गहलोत, श्री रणजीतभाई गहलोत, श्री अशोक भाई गहलेात, श्री मोहनभाईरामी गहलोत, श्री गणेश भाई, श्री बाबूभाई सोलंकी, श्री कालूराम सांखला, श्री तलसाजीर सोलंकी, श्री हजारीमल सांखला, श्री सुरेश कुमार गहलात है। जिन्होंने इस ट्रस्ट की स्थापना 1998 में की व इस ट्रस्ट की आय हेतु एक इनामी कूपन योजना का आयोजन किया गया जिसे ट्रस्ट को करीब 25 लाख रूपये की आय हुई।

इस ट्रस्ट ने सन् 2002 में शाही बाग अण्डर ब्रिज अहमदाबाद के पास 1600 वर्गफीट का एक फ्लेट अतिथि गृह के रूप में क्रय कर लिया है। जिसमें तीन कमरे, एक भोजन कक्ष, रसोई स्टोर, स्नानघर, व शौचालय बना हुआ है। वर्तमान में इस ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहनभाई रामी गहलोत, उपाध्यक्ष श्री गंगाराम भाई गहलोत, उपाध्यक्ष श्री राणाभाई गहलोत, सचिव श्री बाबू भाई सोलंकी, एवम् ट्रस्टी सदस्य श्री अशोक भाई गहलोत, श्री तुलसाजी माली, श्रीमफत भाई साँखला, श्री हजारीमल साँखला, श्री पुखराज भाई सोलंकी, श्री कालूराम साँखला, श्री सुरेश भाई गहलोत आदि है। इन्होंने अपना अमूल्य समय देकर छः मास तक गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में घूम-घूम कर इस पवित्र कार्य के लिए धन एकत्रित किया और यह भवन खरीदा। इस कार्य के लिए रामी माली समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा।

संत श्री लिखमीदास एज्युकेशन ट्रस्ट अहमदाबाद सन् 1998 से माली समाज व अन्य समाजों की सेवा करता आया है। वर्ष 26.01.2000 में भुज गुजरात में भंयकर भूकम्प आया था तब संत लिखमीदास एज्युकेशन ट्रस्ट अहमदाबाद के ट्रस्टी श्री गंगाराम गहलात, श्री राणाजी गहलोत, श्री मोहन भाई रामी गहलोत, श्री गणेशभाई माली, श्री बाबूभाई सोलंकी आदि एवम् विमल पेस्टीसाईड्स प्रा. लिमिटेड के कारीगर क्षेत्र भचाऊ ग्राम आमरड़ी गांव 72 घण्टे के भीतर तम्बू, रसोई का सामान जनरेटर आदि सुविधाएं लेकर सहायता के लिए पहुँच गये। उस समय तक वहां अन्य कोई व्यक्ति सहायता के लिए नहीं पहुँच सका था तथा उस गाँव व आस पास के क्षेत्र के सभी लोग सहायता के लिए बिलख रहे थे। वहां मन्दिर-मस्जिद मकान सभी खंडहर बन गये थे। कई व्यक्ति टूटे मकानों में दबे पड़े थे। सहायता की गुहार कर रहे थे। उस हृदय विदारक समय में आमरड़ी गांव पहुँच कर 2 घण्टे में आमरड़ी गांव के 2500 से 3000 भूकम्प पीड़ितों के लिए टेन्ट,खाने पीने का सामान, दवाईयाँ आदि उपलब्ध करवायी। यह सहायता 10 दिन तक उपलब्ध कराई गई। जिसकी बी.बी.सी., सी.एन.एन., जी. न्यूज चैनल के संवाददाताओं ने माली समाज अहमदाबाद ट्रस्ट की इस महत्वपूर्ण सेवा कार्यो की प्रशंसा खूब की। इस पवित्र कार्य ने समाज केा गौरवान्वित किया। यह ट्रस्ट समाज की विधवा औरतों को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन वितरति करना और होनहार छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता देना आदि कार्य भी करती है। साथ सिरोही समाज छात्रावास, फालना छात्रावास, बालोतरा व शिवगंज राजस्थान में समाज भवनों में समाज के छात्रों के लिए कम्प्यूटर भेंट करवाये हैं।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका