श्री वैदिक कन्या शिक्षण समिति, जोधपुर

श्री वैदिक कन्या पाठशाला बागर चैक, जोधपुर

माली सैनी समाज की सर्वप्रथम कन्या पाठशाला की स्थापना का प्रयास 28.12.1935 को श्री रामलाल जी देवड़ा, श्री लालूराम जी टाक, श्री चतुर्भुज गहलोत, श्री माधोसिंह जी परिहार इत्यादि महानुभावों द्वारा नारी शिक्षा एवं वैदिक संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य को सामने रखकर सर्वप्रथम खींचियों के नोहरे के पास स्थित प्लॉट से प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात् श्री भजनसिंह भाटी व श्री भोमसिंह गहलोत के प्रयासों से 1851 में एक बड़ा प्लॉट वैदिक कन्या पाठशाला समिति के नाम से बागर चैक मैदान में आवंटन करवाया। वहां पर आज वैदिक कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय चल रहा है। समाज के नेताओं, दानदाताओं और जन सहयोग से इस संस्था का विद्यालय से महाविद्यालय तक विस्तार हुआ है।

तत्कालीन मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा तथा श्री वैदिक कन्या शिक्षण समिति के प्रयासों से सावित्री बाई फूले महिला महाविद्यालय की शुरूआत 21 अगस्त 2000-01 से हुई।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका