श्री जगदीश भाटी मानव सेवा संस्थान

श्री जगदीश भाटी पुत्र श्री रामसिंह भाटी, (अफ्रीका प्रवासी) ने मानवसेवा संस्थान (पंजीकृत संस्थान क्रमांक 65/जोधपुर/98/99 दिनांक 14.07.1998) की स्थापना निम्नलिखित उद्देश्यों से की गई हैः-

  1. शिक्षा : जिन विद्यार्थियों के परिवार की मासिक आय सामान्या या सामान्य से कम है उन्हें स्कूल, कॉलेज, शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनुदान दिया जाय।
    (अ) पुस्तके : ऐसे विद्यार्थियों को पाठयपुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाय।
    (ब) स्कूल, कॉलेज फीस : ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय, कॉलेज फीस देना।
    (स) विद्यार्थियों की योग्यता : ऐसे विद्यार्थी जो होनहार है तथा जिन्होंने गत परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है, वे इस संस्था से अनुदान राशि प्राप्त कर सकते है।
  2. चिकित्सा : सामान्य व सामान्य से कम आय वाले व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वे आपातकालीन सघन चिकित्सा के लिए सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।
  3. अन्य सहायता : शिशु गृह, वृद्धावस्था, गौ-शालाएं, सामूहिक विवाह, विकलांगता तथा प्राकृतिक आपदा के कारण सहायता प्राप्त करने के लिए इस संस्थान से सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं ।

इन उद्देश्यो की पूर्ति हेतु श्री जगदीशसिंह भाटी ने 21 लाख 87 हजार रूपये का स्थायी बैंक खाता खुलवा दिया है जिसके ब्याज की राशि उपयुक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु व्यय की जाती हैं। पता: जगदीश भाटी (आजीवन अध्यक्ष) नृसिंह कॉलोनी, रातानाड़ा, जोधपुर।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका