भाटी ने 75 साफों की पगड़ी बांधकर बनाया विश्व रिकार्ड

भाटी ने 75 साफों की पगड़ी बांधकर बनाया विश्व रिकार्ड

बीकानेर। सुजानदेसर निवासी कमल भाटी पुत्र चांदमल भाटी ने अपने बड़े भाई नवरतन भाटी के सिर पर विश्व की सबसे बड़ी और सबसे कम समय में पगड़ी बांधकर विश्व रिकार्ड बनाया है। कमल ने 75 साफे की पगड़ी मात्र 30 मिनट में बांधी है जिनकी लम्बाई 675 मीटर और 2250 फीट है कमल ने बताया कि वह हर तरह का साफा और पगड़ी बांधने में एक्सपर्ट है। जोधपुरी साफा, बीकानेरी मोरपंखी, मेवाड़ी पगड़ी, गुजराती पगड़ी बाजीराव पेशवा की पगड़ी और विभिन्न प्रकार की पगड़ी बांधने में माहिर है। अपने हाथ की अंगुलियों में व माचिस की तीली में छोटी छोटी पगड़ी बांधकर अपने हुनर को दिखाया है खास बात यह हे कि कमल भाटी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर भी पगड़ी बांध सकते है।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका