सामाजिक जागृति मंच, जोधपुर और माली सैनी संदेश के संयोजन में आयोजित सम्मेलन में 575 ने लिया भाग

युवक-युवती परिचय सम्मेलन में उमड़ा समाज
कार्यक्रम में समाज के दानदाताओं व युवाओं का रहा अपूर्व सहयोग, सभी ने की मुक्तकंठ से प्रंशसा

जोधपुर। सामाजिक जागृति संस्थान मण्डोर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन श्री संतोक पैलेंस, फूलबाग मण्डोर में दिनांक 24 मई 2015 को आयोजित किया गया। सम्मेलन में 575 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 445 युवक एवं 130 युवतियों थी । संस्थान संरक्षक श्री महेन्द्रसिंह कच्छावाहा ने बताया कि मण्डोर में प्रथमबार आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित जन श्री राजेंद्रसिंह सोलंकी द्ध पूर्व जेडीए चैयरमेनद्ध श्री राजेंद्र गहलोत द्ध पूर्व मंत्री, राज्य सरकारद्ध श्री नरेन्द्र कच्छवाहा, श्री राज गहलोत, श्री सुनिल परिहार, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती श्यामा देवी गहलोत, सुमेर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री चेतन देवड़ा, श्री मयंक देवड़ा आदि उपस्थित थे। संस्थान अध्यक्ष डॉ. अशोक गहलोत ने बताया कि संस्थान उपाध्यक्ष पदमसिंह गहलोत सम्मेलन उप संयोजन श्याम सुन्दर परिहार, नवीन कोषाध्यक्ष छंवरसिंह गहलोत, प्रवक्ता प्रकाश कच्छवाहा, संगठन मंत्री दिनेश गहलोत, प्रचार मंत्री पप्पूभाई, दिनेश कच्छावाहा, धीरेन्द्र गहलोत, पुरूषोत्तम गहलोत द्वारा लाईट व्यवस्था में सहयोग किया। श्री कैलाश गहलोत, श्री विरेन्द्र देवड़ा की टीम ने जल व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई । श्री प्रतीक गहलोत की टीम ने पांडॉल में सुनियोजित चेयर एवं खान-पान व्यवस्था में सहयोग किया। श्री चन्द्रवीर देवड़ा मनमोहन सांखला, नवीन देवड़ा, प्रवीण परिहार ने कम्प्यूटर सेवा प्रदान की। श्री रामरतन सांखला द्वारा जनरेटर एवं डिजल व्यवस्था की गई। श्री बलवीर सिंह गहलोत द्वारा श्री संतोक पैलेस निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया। श्री ब्रह्मसिंह जी गहलोत चुतरावता बेरा द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं टोकन व्यवस्था मे सहयोग किया गया।

श्री जय प्रकाश गहलोत, श्री धर्मेन्द्रसिंह गहलोत एवं श्री मनीष गहलोत (माली सैनी संदेश)

ने समारोह में पधारें सभी लोगों के चाय नाश्ते की निःशुल्क व्यवस्था की। साथ ही कार्यक्रम को सुनियोचित संचालन करने हेतु महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन किया। श्री चेतन गहलोत एवं श्री जगदीश देवड़ा द्वारा निःशुल्क कॉपी एवं विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई। सांखला टेन्ट हाऊस, मण्डोर टेन्ट हाऊस द्वारा टेन्ट व्यवस्था में सहयोग किया। बाहर से आने वाले लोगों के लिए होटल रेड ऑक के महेन्द्रसिंह जी द्वारा निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई । सम्मेलन में 4000 लोगों ने भाग लिया। विनोद गहलोत, अभयसिंह गहलोत, नरेश कच्छावाहा, प्रवीण परिहार, विकास परिहार, जयसिंह परिहार सम्मेलन सह समोयक श्याम सुन्दर परिहार ने बताया कि सम्मेलन में चौखा, गोला, बासनी, रूपावतों का बेरा, सोठो की ढ़ाणी इलाके में प्रचार-प्रसार का कार्स श्री विनोद गहलोत एवं श्री हरिसिंह आर्य द्वारा या गया । गुरू कृपा सेवा समिति के श्री जयसिंह गहलोत श्यामसिंह गहलोत, संतोषसिंह गहलोत, श्री खेतसिंह गहलोत, मोतीसिंह गहलोत न समारोह में पधारें सभी लोगों के लिए खाने की व्यवस्था निःशुल्क प्रदान की। श्री मदनसिंह परिहार, श्री अचलसिंह गहलोत, श्री अर्जुनसिंह गहलोत, श्री जंवरीलाल गहलोत, घेवरसिंह, श्री अरविन्द भाटी, श्री अशोक कच्छावाहा, श्रीअजीतसिंह कच्छावाहा, श्री अरविन्द परिहार (नेपसा), राजन गहलोत, अमित गहलोत, कमलेश गहलोत, प्रवीण कच्छवाहा, महेश गहलोत, इन्द्रसिंह गहलोत इत्यदि लोगों ने पांडॉल में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किया। साउण्ड व्यवस्था श्री गणेश साउण्ड रातानाड़ा द्वारा की गई। एम्पलिफायर के सुदर्शन गहलोत ने एल.ई.डी. स्क्रीन की एवं प्लाजमा टीवी की व्यवस्था की ।

मनीष गहलोत

मनीष गहलोत

मुख्य सम्पादक, माली सैनी संदेश पत्रिका