निर्मल गहलोत द्वारा वर्ल्ड रिकार्ड बनाये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
शिक्षाविद निर्मल गहलोत के द्वारा My FM Radio पर 51 घंटे ON Air कैरियर काउंसलिंग मैराथन का विश्व रिकॉर्ड बनाने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं। निर्मल गहलोत द्वारा अभी हाल ही में आयोजित हुई रिट परीक्षा में 60,000 परीक्षार्थियों को स्वादिष्ट शुद्ध भोजन दिया गया और इस कार्य के लिए पूरे जोधपुर में शानदार प्रबंधन कर सेवा के नए आयाम स्थापित किये गए थे। इस अवसर पर निर्मल गहलोत का माली सैनी समाज सेवा संस्थान द्वारा साफा, कर्मवीर समाज गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष मनीष गहलोत, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सांखला, जोधपुर सचिव योगाचार्य श्याम भाटी, अर्जुन गहलोत, प्रेम सिंह गहलोत, विनीत भाटी, संजय गहलोत सहित अनेकों युवाओं और संस्था के पदाधिकारियों ने निर्मल गहलोत द्वारा मैराथान रिकॉर्ड बनानें पर अभिनंदन कर उनको शुभकामनाऐं प्रेषित की।