सैनिक क्षत्रिय विष्णु भगवान मंदिर ट्रस्ट मण्डोर, जोधपुर
मण्डोर में गहलोतों की पुरानी बस्ती के मकान खण्डहर होने लगे तब वहाँ पर बना विष्णु मन्दिर भी खण्डहर होने लगा, तब मण्डोर के धनजी पुत्र श्री छोगाराम जी गहलोत, जेठूसिंह गहलोत, बड़ा बेरा तथा मुन्नीलाल जी गहलोत तथा मोहनलाल जी पड़िहार, भीयाली बेरा आदि ने सन् 1948 में मण्डोर में बैठक कर उस मन्दिर का पुनः निमार्ण करने के लिए मण्डोर रेल्वे स्टेशन के पास इस विष्णु मन्दिर की जमीन का पट्टा मण्डोर पंचायत से 09.03.1949 को प्राप्त किया। जोधपुर राज्य सरकार ने इस प्लॉट का पट्टा धर्मादा तालके कर दिया।
प्रथम अध्यक्ष श्री तुलछीराम जी गहलोत बने और इसकी कार्यकारिणी ने यहाँ विष्णु भगवान का नया मन्दिर बनाया।
इस कार्यकारिणी के अन्य सदस्य थे :
- धनजी गहलोत
- मुन्नीलाल जी गहलोत
- पूसाराम जी देवड़ा
- नवलाराम जी बागवान
- रामोजी गहलोत
- हेमसिंह गहलोत
- अचलूराम गहलोत
- श्री मोहनलाल जी पड़ियार
- श्री गोपीकिशन जी पंवार
- किशनसिंह जी देवड़ा
- हस्तीमल जी चैहान आदि।
इन्होंने विभिन्न दान-दाताओं से चन्दा इकट्ठा कर मन्दिर के अहाते में 4 बड़े हॉल, 17 कमरों के अलावा 10 दुकाने, शौचालय, स्नानघर, रसोई टांका आदि बनवाये। मण्डोर उद्यान के निकट मण्डोर माली संस्थान ने 3 हॉल, 1 कमरा, शौचालय, स्नानघरों के अलावा 2 दुकाने बना दी है। यहाँ कृष्ण मन्दिर भी बनाया गया है जिसमें भी 5 कमरे, 4 दुकाने, एक प्याऊ, एक डाकघर है। विष्णु भगवान मन्दिर ट्रस्ट की ओर से इसमें माध्यमिक विद्यालय भी चलाया जाता है।